Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission (UPSSSC) Lucknow has invites online application for Clerks / Computer Operator vacancy recruitment 2016 of 152 posts. Interested and Eligible candidate can apply online before 02 June 2016. Candidate can download detailed official notification of UPSSSC Clerk vacancy to given below pdf link. We also giving online apply link for UPSSSC Clerk recruitment to below of this post. From click to apply online link you can direct connect to official website and can apply online for UPSSSC Clerk vacancy 2016. I suggest to candidate before apply online, must read complete official notification of this job recruitment. After check your eligibility, go through link for apply online.
UPSSSC Recruitment Updates
➡ यूपीएसएसएससी द्वारा कनिष्ठ सहायक और कनिष्ठ लिपिक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं. इस विज्ञप्ति के अनुसार उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 548 कनिष्ठ सहायक और कनिष्ठ लिपिक के पदों पर भर्ती की जाएगी. जिस की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2017 है . अतः 12 जनवरी 2017 तक इच्छुक अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र आयोग को प्रेषित कर सकता है. इस विज्ञप्ति से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की अधिकृत व्यवसायिक upsssc.gov.in website पर जाकर विस्तृत विज्ञापन को डाउनलोड करके तथा उसे भली भांति पढ़ कर यह सुनिश्चित करें कि आवेदन के लिए अभ्यर्थी सभी प्रकार की योग्यताएं पूर्ण करता है, तभी इस परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से अपना आवेदन प्रपत्र प्रस्तुत करें।
➡ उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अथवा upssc द्वारा 352 आशुलिपिक के पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं. इस प्रक्रिया के तहत इच्छुक अभ्यर्थी 14 जनवरी 2017 तक अपने आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से प्रस्तुत कर सकता है भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए आयोग की अधिकृत website www.upsssc.gov.in पर जाकर अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकता है. आशुलिपिक पद के लिए परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क 185 रुपए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित किया गया है जबकि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए ₹95 रखा गया है. राज्य के दिव्यांगों को ₹25 परीक्षा शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा।
➡ आयोग द्वारा जूनियर इंजीनियर एवं टेक्निकल असिस्टेंट के 489 पदों के लिए भी आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं. इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र 17 जनवरी तक आयोग को प्रस्तुत कर सकता है. योग्य उम्मीदवारों का चयन सम्मिलित अवर अभियंता एवं उप्वास्तुविद प्रतियोगिता परीक्षा 2016 के द्वारा किया जाएगा. अभ्यर्थियों को आरक्षण उत्तरप्रदेश के अंतर्गत आने वाले अभ्यर्थियों को दिया जाएगा तथा यह आरक्षण प्रदेश की आरक्षण नियमावली के अंतर्गत केवल आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को दिया जाएगा. इस विज्ञप्ति के अंतर्गत जूनियर इंजीनियर के 238 पद है. जिसमें से अनारक्षित अथवा सामान्य वर्ग के लिए 166 पर रखे गए हैं. इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए. इसी प्रकार जूनियर इंजीनियर सिविल के पद 126 है. 82 पद सामान्य वर्ग के व्यक्तियों के लिए सुरक्षित हैं. शेष पद आरक्षित वर्ग से भरे जाएंगे. जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल मेकेनिक के लिए 15 पद हैं. इसके लिए इलेक्ट्रिकल मेकेनिकल इंजीनियर में डिप्लोमा होना जरूरी है. साथ ही अभ्यर्थी को हिंदी भाषा में कार्य करने का ज्ञान एवं अनुभव होना चाहिए. इन पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 17 जनवरी 2017 है. इस परीक्षा के लिए ₹200 परीक्षा शुल्क सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित किया गया है. अधिक जानकारी के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की website www.upsssc.gov.in पर लॉग इन कर विस्तृत विज्ञापन पढ़ें.
➡ UPSSSC has recently published recruitment notification for the post of Computer Operator Job. For selection of candidates, UPSSSC will be conduct Combined Computer Operator Competitive Examination on 2017. Interested candidates can apply online from 14 December 2016 to 16 January 2017. Detailed examination notification and related forms can be downloaded through official website at www.upsssc.gov.in. Last date for application fee submission is 04 January 2017. Check UPSSSC Job Notification

UPSSSC Computer Operator Job / Recruitment Notification
UPSSSC Clerk Recruitment Vacancy Detail:
Total No. of Vacancy: 152 Posts
Name of the Post:
1). Amin: 124 posts
2). Town Clerk: 28 posts
Important Dates for UPSSSC Clerk Vacancy Recruitment:
- Starting date for Submission of Online Application: 11-05-2016
- Closing date for Submission of Online Application: 02-06-2016
- Closing date for receipt of Application Fee: 31-05-2016
Age Limit: Candidates age should be between 18 to 40 years as on 01-07-2016 for UPSSSC Clerk recruitment. Age relaxation is applicable for reserved candidates as per Govt rules.
Educational Qualification: Candidates must have pass 10+2 (Intermediate) exam from a recognized Board.
Selection Procedure:
Selection procedure for UPSSSC job recruitment 2016 will be based on written exam test and Interview.
How to Apply:
Interested and Eligible Candidates can apply Online through the official website http://upsssc.gov.in from 05-05-2016 to 02-06-2016.
Download UPSSSC Clerk Recruitment Official Notification 2016 pdf:
Download (PDF, 58KB)
Your latest updates are very informative from others. Thanks and Regards: